West Singhbhum : चक्रधरपुर के पंसुआ गांव में आग से जलकर एक दंपत्ति बुरी तरह से झुलस गया है. पत्नी का शरीर 70 प्रतिशत तक जल गया है, जबकि पति का एक हाथ झुलस गया है. दोनों को आनन-फानन में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया. जहां से पत्नी की गंभीर हालत को देख उसे टाटा एमजीएम रेफर कर दिया गया है. घटना बीती रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पेशे से ट्रैक्टर चालक रवि सोय और उसकी पत्नी फुलमनी सोय कमरे में थे. कमरा अन्दर से बंद था और उसके दो बच्चे पांच साल का विक्रम और छह साल की पूजा सोय घर के बाहर थे. इसी दौरान घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी. किसी तरह लोग कमरे को खोल अंदर गए, तो देखा कि पत्नी फुलमनी सोय जलकर बुरी तरह से जख्मी हो गयी है. वहीं उसका पति रवि सोय का हाथ भी झुलस गया है. आसपास के लोगों ने बिना देर किये दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए. जहां से चक्रधरपुर थाना प्रभारी और बंगाली एसोसियेशन से संपर्क कर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. घायल फुलमनी को बंगाली एसोसिएशन के एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ले जाया गया. फुलमनी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
फुलमनी के मायके वालों का यह है आरोप
फुलमनी के मायके वालों का आरोप है कि उसका पति रवि सोय रोज शाम को शराब के नशे में घर आता था और अपनी पत्नी फुलमनी से झगड़ा कर उसकी खूब पिटाई करता था. पति रवि सोय पत्नी फुलमनी पर शक करता था. इसी को लेकर रवि उसकी पिटाई किया करता था. मायके वालों को शक है कि पति रवि सोय ने ही पत्नी फुलमनी को जला कर मारने की कोशिश की. इसी दौरान उसका भी हाथ झुलस गया है.
पति ने कहा-खाना बनाते समय जली पत्नी
हालांकि पति रवि सोय का कहना है कि फुलमनी खाना बना रही थी, तभी वह आग की चपेट में आ गयी. उसे बचाने के क्रम में वह भी झुलस गया. उसने घटना में अपनी किसी गलत मंशा से इंकार किया है.
पुलिस जुटी मामले की जांच में
इधर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जानकारी ले रही है और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया इस मामले में फुलमनी के पति गंभीर आरोप है. इसे लेकर मायके वालों के बयान पर पति रवि सोय को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा सकती है. दुखद बात यह है कि इस घटना से एक परिवार के दो छोटे छोटे बच्चों पर भरण पोषण और देखभाल का बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur : एसजीपीसी का लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने धामी को दी बधाई