जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन से 6 नवंबर को पूरी-आनंद विहार निलांचल एक्सप्रेस से करोड़ो रुपये के वन्य जीवों के साथ पकड़ाई देवी चंद्रा शनिवार को जेल से जमानत पर रिहा हो गई. देवी चंद्रा को टाटानगर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान उसके पास से बैग में रखे सांप, गिरगिट, मकड़ी और कीड़े बरामद किए गए थे, जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने उसे जानवरों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही वह घाघीडीह जेल में बंद थी. देवी चंद्रा की अधिवक्ता दीपा सिंह एवं सुधा कुमारी के अनुसार वन विभाग द्वारा अदालत में समय से आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के कारण देवी चंद्रा को जमानत मिल गई. अदालत में बेल बांड की कार्रवाई पूरी होने के बाद देवी चंद्रा की रिहाई का आदेश हुआ था, जिसके बाद वह शनिवार को जेल से बाहर आ गई.