रांची : रांची के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आज कटहल मोड़ चौक को घंटों जाम कर दिया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रसव पीड़ा होने पर कल शाम महिला को रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप था कि प्रसव के दौरान डॉक्टर कि लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है. इसके साथ ही महिला की मौत के कई घंटे के बाद परिजनों को जानकारी दी गई.
ऑपरेशन से हुआ बच्चे का जन्म
इधर स्थानीय लोग द्वारा चौक को जाम किए जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई. डीएसपी अरविंद कुमार ने कहा कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के माध्यम से बच्चे का जन्म हुआ है. जन्म देने के बाद महिला की स्थिति नाजुक हो गई थी और बाद में मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को और ग्रामीणों को समझाया गया है. लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी.