जमशेदपुर : परसूडीह के मुंशी मुहल्ला की रहने वाली 30 वर्षीय बेबी गोप 14 जुलाई से लापता हो गई है। घटना के दिन वह रेलवे के इलेक्ट्रिक लोको शेड में काम करनेके लिए गई हुई थी। वह घर से सुबह के 7 बजे काम पर जाने के लिए निकली थी। वह रोजाना शाम को घर पर लौट जाती थी, लेकिन उस दिन से लेकर अबतक घर पर नहीं लौटी है। घटना के ठीक दूसरे दिन उसके पति राजू गोप ने परसूडीह थाने में जाकर इसकी लिखित शिकायत की है।
12 साल पहले हुई थी शादी
राजू ने बताया कि उसीक शादी 12 साल पहले हुई थी। उसका एक 11 साल की बेटी है और तीन साल का बेटा है। बेटी तीन साल से चल फिर नहीं पाती है। अब उसको लेकर ही वह परेशान है। उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर पत्नी क्यों घर छोड़कर चली गई है।
आर्थिक तंगी के कारण पत्नी को भेजा काम पर
राजू का कहना है कि कोरोनाकाल में उसकी आर्थिक हालत खराब हो गई थी। इस कारण से उसने अपनी पत्नी को काम करने के लिए भेजा। वह सरकारी कारखाने में प्राइवेट से काम करने जाती थी। शेड में वह झाड़ू देने के अलावा साफ-सफाई का पूरा काम करती थी।