जमशेदपुर : गोविंदपुर के घोड़ाबांधा आलोक विहार की रहने वाली 29 वर्षीय जुली कुमारी ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद मायका पक्ष के लोग परसूडीह से पहुंचे और पूरे मामले में हत्या करने का आरोप ससूराल पक्ष के लोगों पर लगाया। इसके बाद गोविंदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले पति नितेश कुमार को हिरासत में ले लिया। मायका पक्ष का कहना है कि जुलीस् की हत्या गला दबाकर की गई है।
प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
मायका पक्ष की ओर से ससूराल वालों पर मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। मृतका की चार साल की एक बेटी भी है। नितेश किसी प्राइवेट कंपनी में मैनेजर का काम करता था।
दो दिनों पूर्व पूरी से लौटे थे दोनों
जुली के मायका वालों ने बताया कि वह दो दिनों पूर्व ही पूरी से लौटकर आई थी। अचानक उसका फांसी लगा लेना किसी के समझ में नहीं आ रहा है। अगर ससूराल में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था, तब उसने फांसी क्यों लगाई है। वहां घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि जुली की मौत कैसे हुई है। पुलिस पति से पूछताछ कर रही है।