दिल्ली : राजधानी दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को किसी शूटर ने महिला को गोली नहीं मारी थी, बल्कि सस्पेंड अधिवक्ता राजेंद्र झा ने गोली मारी है. घटना के समय महिला अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागती रही, लेकिन उसे बचाने के लिये किसी ने भी पहल नहीं की. कोर्ट परिसर में अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे, लेकिन गोली की आवाज सुनकर वे खुद सकते में थे. महिला करीब एक मिनट तक अपनी जान बचाने के लिये इधर-उधर भागती रही औक अधिवक्ता गोली चलाता रहा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : सचिन स्कूल जाने निकला था घर से और बन गया नक्सली
महिला के करीब जाकर मारी गोली
सस्पेंड अधिवक्ता राजेंद्र झा ने महिला के बिल्कुल करीब जाकर गोली मारी है. महिला ने जब राजेंद्र झा के हाथ को पिस्टल को साथ देख लिया तब वह अपनी चुन्नी संभालते-संभालते भागने लगती है. इस बीच 50 मीटर तक दौड़ाने के बाद राजेंद्र ने करीब जाकर महिला के पेट में एक गोली मार दी. फिर भी राजेंद्र झा ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ा-दौड़ाकर चार गोली मारी.
महिला ने 25 लाख लिया था कर्ज
महिला के बारे में बताया गया कि वह राजेंद्र झा से 25 लाख रुपये कर्ज लेकर रखी थी. कर्ज लेने के बाद वह रुपये नहीं लौटा रही थी. इसको लेकर ही दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. महिला को कोर्ट से हॉल के दिनों में जमानत भी मिल गयी थी. वह कह रही थी कि धीरे-धीरे रुपये चुकता कर देगी.
पहले से विवादित हैं राजेंद्र झा
दिल्ली बार काउंसिल के लोगों ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राजेंद्र झा पहले से ही विवाद में हैं. जमीन विवाद के एक मामले में ही उन्हें 6-7 माह पहले अधिवक्ता की मेंबरशीप से सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल वे अधिवक्ता भी नहीं हैं. फिलहाल मामले का आरोपी राजेंद्र झा अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑनलाइन साइबर ठगी होने पर 1930 पर करें कॉल, वापस मिल सकती है राशि