नयी दिल्ली : नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की विभागीय लापरवाही के कारण रविवार की सुबह एक महिला यात्री की तब जान चली गयी जब उसने बारिश का पानी से बचने के लिये बिजली खंभा का सहारा लिया था. महिला को बिजली का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
महिला यात्री का नाम साक्षी आहूजा (35) है और वह नयी दिल्ली के प्रीत विहार की रहनेवाली थी. वह अपने तीन बच्चों के साथ रविवार की सुबह नयी दिल्ली स्टेशन पर पहुंची थी. बारिश का पानी सड़क पर ही जमा होने के कारण बच-बचकर आगे बढ़ रही थी.
साक्षी को जाना था भोपाल
साक्षी के परिवार के लोगों ने बताया कि वह भोपाल जानेवाली थी. नयी दिल्ली में बारिश होने के कारण साक्षी सड़क पर पानी देखकर धीरे-धीरे आगे की तरफ बढ़ रही थी. इस बीच ही सड़क किनारे बिजली खंभा नजर आने पर उसने सहारा लेने के लिये उसे पकड़ लिया था. इस बीच उसे जोरदार झटका लगा और जमीन पर गिर पड़ी.
खंभा में लटक रहे थे बिजली के तार
जिस बिजली खंभा को साक्षी ने पकड़ा था उसमें बिजली का तार झुलते हुये देखा गया. आशंका व्यक्त की जा रही है. झुलते बिजली तार से ही खंभे में करंट प्रवाहित हो गया होगा.
सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
नयी दिल्ली स्टेशन पर महिला यात्री की मौत होने की सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम पहुंच गयी और पूरे मामले की जांच कर रही है. इसमें यह देखा जा रहा है कि आखिर इसमें लापरवाही किसकी है. हालाकि रेलवे की ओर से पूरे मामले में पल्ला झाड़ लिया गया है.
परिजनों ने रेलवे पर लगाया लापरवाही का आरोप
साक्षी आहूजा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने कहा कि रेलवे की लापरवाही से साक्षी की मौत हुई है. वह तो ट्रेन पर यात्रा करने के लिये जा रही थी. आखिर रेलवे की ओर से कैसी सुविधा यात्रियों के लिये दी गयी है कि एक यात्री को अपनी जान गंवानी पड़ती है. घटना के बाद साक्षी की बहन माधवी ने नयी दिल्ली स्टेशन के रेल थाने में रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है.