जमशेदपुर : घर से निकलकर बाहर कचरा फेंकने कि लिए गई खासमहल की तुलसी मार्डी लापता हो गई है. घटना के बाद से परिवार के सदस्यों की परेशानी बढ़ गई है. सबसे ज्यादा परेशानी उनके दो छोटे बच्चों को हो रही है. सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन करने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तब घटना की शिकायत तुलसी के पति ने परसुडीह थाने पर जाकर की है.
तुलसी के पति का कहना है कि वह 31 दिसंबर की सुबह घर से कचरा फेंकने के लिए बगल में ही गई थी. इसके बाद से वह नहीं लौटी. परिवार के लोग सोच रहे थे कि अगल-बगल में ही होगी. नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों की परेशानी बढ़ गई.
पति करता है मजदूरी
तुलसी का पति मजदूरी करके घर परिवार चलाता है. उसकी 8 साल और 3 साल की दो बेटियां हैं. मां के लापता होने के बाद पड़ोस के लोग भी खोजबीन कर रहे हैं.
चाईबासा में है मायका
महिला का मायका चाईबासा में है. मायका पक्ष को इसकी जानकारी मिलने पर वे भी खासमहल के बाहागढ़ पहुंचे हुए थे. मायका पक्ष के लोग भी अपनी बेटी की खोजबीन कर रहे हैं. इसकी जानकारी चाईबासा पुलिस को भी दी गई है.