चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई का कहना है कि पूरे झारखंड की महिला आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कारण यह है कि झारखंड सरकार सबकुछ चुपचाप देख रही है. इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं कर रही है. महिलाओं को सम्मान सिर्फ भाजपा ही दिला सकती है.
दुर्गावती बोयपाई का कहना है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. आज बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.
बना हुआ है डर का माहौल
महिलाएं और लड़कियां डर के माहौल में जीने को बाध्य है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में ही आए दिन दुष्कर्म, घरेलू हिंसा, छिनतई, डायन प्रथा जैसी आपराधिक घटनाएं घट रही है. हेमंत सरकार मुकदर्शक बन बैठी है. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो हई है. नशाखोरी चरम पर है.
घोषणाओं को पूरा नहीं किया
पंचायत सेवक, एएनएम, शिक्षिका, होमगार्ड जैसे पदों पर महिलाओं की नियुक्ति करने की घोषणा की गई थी. आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, रसोईया को सम्मानजनक आय, महिला विश्वविद्यालय, महिला बैंक की स्थापना, महिला थाना, प्रत्येक गरीब परिवार को 2000 रुपये चूल्हा खर्चा देने का वादा किया था. आजि महिलाओं को कुछ नहीं दिया गया. सिर्फ ठगने का काम किया गया.
जारी है मानव तस्करी, पलायन और घुसपैठ
दुर्गावती का कहना है कि राज्य में मानव तस्करी, आदिवासियों की पलायन, और घुसपैठ जारी है. संथाल परगना के पांच जिले में बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या बढ़ गई है.