सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ प्रखंड के चोगा मे मंगलवार की रात होली के अवसर पर महिला छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। मौके पर अतिथि के रूप में आजसू नेता हरेलाल महतो, मुखिया भीष्मदेव महतो, नयन सिंह मुण्डा मौजूद थे। अतिथियों ने छऊ नृत्य का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
। सांस्कृतिक सेवा नवयुवक संस्था की ओर से छऊ नृत्य का आयोजन किया गया । क्षेत्र में पहली बार महिलाओं का छऊ नृत्य का होने से दर्शक भारी संख्या में उमड़ पड़े थे। बंगाल के पुरूलिया का मातंगीनी हाजरा महिला छऊ नृत्य पार्टी पहुंची थी। गणेश वंदना, महिशासुर बध, अष्टम सखी आदि एक से बढ़कर एक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया । महिला छऊ नृत्य का प्रदर्शन की एक झलक पाने के लिए युवा आतुर थे। जान जोखिम मे डालकर लोगों को पेड़ पर चढ़कर नृत्य का आनंद लेते हुए देखा गया। मानभूम शैली की छऊ नृत्य में जहां कोरोना का डर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आगे छोटा पड़ गया था।