Home » जमशेदपुर : शराब दुकान बंद करने की मांग पर डीसी कार्यालय पर पहुंची लुआबासा की महिलाएं, किया प्रदर्शन, कहा गांव में जरूरत नहीं है शराब की दुकान की
जमशेदपुर : शराब दुकान बंद करने की मांग पर डीसी कार्यालय पर पहुंची लुआबासा की महिलाएं, किया प्रदर्शन, कहा गांव में जरूरत नहीं है शराब की दुकान की
जमशेदपुर : गोविंदपुर के लुआबासा में शराब दुकान एक बार फिर से खोले जाने के विरोध में लुआबासा की महिलाएं जहां सोमवार को गोलबंद हो गई थी और शाम को सड़क पर उतर गई थीं वहीं मंगलवार को आक्रोशित महिलाएं डीसी कार्यालय पर पहुंची और ज्ञापन सौंपा। यहां पर प्रदर्शन करने के बाद महिलाओं ने कहा कि गांव में शराब दुकान की जरूरत नहीं है। गांव के लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है। शिक्षा के क्षेत्र मे ंजोर देने की जरूरत है। इसके लिए डीसी साहेब की भी जरूरत पड़ेगी। आज के युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए शराब दुकान को बंद कराने का काम किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन का भी सहयोग अपेक्षित है।