घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भी आरोपियों के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों को फांसी की सजा भी दी जाए तो कम है. ये समाज में रहने के लायक नहीं हैं. वहीं घटना के बाद से किशोरी डरी-सहमी सी है. वह घटना से उबर नहीं पा रही है.
जमशेदपुर : झारखंड में ही पूर्वी सिंहभूम जिला है और इस जिले में ही टाटा कंपनी की जमशेदपुर नगरी है. एक किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म कि घटना से पूरा जमशेदपुर ही शर्मसार हो गया है. हालाकि महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हुई घटना के बाद पुलिस ने घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी कर कुल तीन आरोपियों को दबोच लिया.
सहेली के घर गई थी किशोरी
गोलमुरी ईलाके की रहने वाली किशोरी अपनी सहेली के घर पर शुक्रवार की शाम को गई हुई थी. इस बीच ही पड़ोस का रहने वाला दयानंद पाठक पहुंच गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी दयानंद परसुडीह के गदड़ा ईलाके का रहने वाला है.
हजार रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश
सबसे शर्मसार करने वाली बात तो यह है कि घटना को अंजाम देने के बाद दयानंद को दया नहीं आई और उसने किशोरी को हजार रुपये देकर मामले को ही रफा-दफा करने का प्रयास किया.
घटना को अंजाम देने के बाद दयानंद ने सबुत मिटाने के लिए पुराने कपड़े को धो दिया और किशोरी को नया कपड़ा पहना दिया. इसमें घर के दो सदस्यों ने भी साथ दिया. इसमें मकान मालिक विजय कृष्ण और उनकी पत्नी रिंकी देवी भी शामिल है.
बेटी को खोजते हुए परिजन पहुंचे सहेली के घर
किशोरी के घर पर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग उसे खोजते हुए सहेली के घर पर पहुंचे थे. यहां से उसे घर लेकर गए. घर पर किशोरी ने पूरी घटना अपनी मां को बता दी. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. पुलिस ने सूचना मिलते ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद पुलिस आरोपी का और डिटेल जानने की भी कोशिश कर रही है. वहीं पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी कराया है. इसके बाद कोर्ट में 164 का बयान कराने की भी तैयारी चल रही है.