चाईबासा : वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी मिली है. चाईबासा वन क्षेत्र के रेंजर ने गुप्त सूचना के आधार पर सेरेंगसिया के मुंडासाई गांव से भारी मात्रा में साल और गम्हार के लकड़ियों की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. जब्त की गई लकड़ियों की कीमत तकरीबन 3 लाख बताई जा रही है.
रेंजर ने टीम के साथ की छापेमारी
चाईबासा वन क्षेत्र के रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लकड़ी माफिया सेरेंगसिया के मुंडासाई गांव में जंगल के अन्दर भारी मात्रा में लकड़ियों की खेप का चिरान कर रहे हैं. खबर पर रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह दल-बल के साथ मुंडासाई में धावा बोला. वन विभाग की टीम को देख लकड़ी माफिया मौके से भाग खड़े हुए. वन विभाग की टीम ने लकड़ी माफियाओं को पकड़ने के लिए दौड़ लगाई लेकिन जंगल का फायदा उठाकर सभी भाग खड़े हुए.
साल और गम्हार की लकड़ियां जब्त
घटना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके से भारी संख्या में लकड़ियों को जब्त किया. जब्त की गई लकड़ियों में साल और गम्हार की लकड़ियां शामिल हैं. रेंजर जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि जब्त की गई साल और गम्हार के लकड़ियों की बाजार में कीमत तकरीबन तीन लाख रूपए है. वन विभाग की टीम इस मामले में संलिप्त लकड़ी माफियाओं की जानकारी इकट्ठा कर उनकी तलाश में छापामारी शुरू करने जा रही है.