जमशेदपुर : रेल क्षेत्र में पड़ने वाले 18 पंचायतों में प्रखंड कार्यालय से विकास कार्य नहीं करने और पंचायत प्रतिनिधियों के फंड से किसी तरह का विकास कार्य नहीं करने का आदेश बीडीओ की ओर से 22 जून को दिया गया था. अब इस आदेश को डीसी के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. अब बीडीओ की ओर से ही नया आदेश जारी किया गया है कि अब सभी पंचायतों में पहले की तरह ही काम होगा.
जिला परिषद अध्यक्ष मुखिया को लेकर पहुंचीं डीसी दरबार
जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू शुक्रवार को कई मुखिया को लेकर डीसी के दरबार में पहुंचीं. उन्होंने ही डीसी से मामले में बात की और नया आदेश भी जारी करवाया. इसकी कॉपी भी अध्यक्ष को उपलब्ध करवा दिया गया है.
ये थे मौजूद
जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव हांसदा, मुखिया संग के अध्यक्ष पलटन मुर्मू, महासचिव कान्हु मुर्मू, सरस्वती टुडू, राकेश मुर्मू, सुनील किस्कू, सोनिया भूमिज, मनीषा, नीनू कुदादा, मायावती टुडू, किशोर कुमार, रैना पूर्ति, सुमी केराई, जोबा मार्डी, धनमूनी मार्डी, सतबीर सिंह, बग्गा, नागी मुर्मू, पानो मुर्मू, सुमन सिरका, बसंती गुप्ता आदि मौजूद थे.