जमशेदपुर।
टेल्को थाना अंतर्गत घोड़ाबांधा राधिका गार्डन निवासी हरकीरत सिंह की दूकान से दर्जन भर गैस चूल्हा की चोरी करने के मामले में पुलिस ने सूरज गोप को गिरफ्तार किया है. सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए हुए गैस चूल्हा को भी बरामद कर लिया है. जानकारी देते हुए एएसपी सिटी सुभांशु जैन ने बताया कि 11 फरवरी को हरकीरत की दुकान से 12 गैस चूल्हा की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में थाने में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया, पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. सूरज हरकीरत की ही दुकान में काम करता था. दो माह से सैलरी नहीं मिलने पर उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया है.