जमशेदपुर : जोजोबेरा स्थित सीमेंट प्लांट नुवोको विस्टास कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी के गेट को जाम कर दिया। गुरुवार सुबह काम करने पहुंचे मजदूरों ने गेट के समक्ष प्रदर्शन किया और कार्य का बहिष्कार कर अपना आक्रोश जताया।
कंपनी गेट पर प्रदर्शन करते मजदूर
सभी कर्मचारी सरकार द्वारा तय की गई मजदूरी के अनुसार वेतन नहीं दिए जाने से नाराज थे। आक्रोशित मजदूरों का कहना था कि कंपनी के ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और मजदूरों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सभी कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है कांग्रेस नेता चंदन पांडे और मजदूर नेता राजीव पांडे ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी इन मजदूरों को नहीं दी जा रही है जिसे लेकर सभी मजदूरों में नाराजगी है। इधर मजदूरों द्वारा आंदोलन किए जाने की सूचना मिलने पर कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और वार्ता कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मजदूरों ने आंदोलन स्थगित कर दिया।