Saraikela : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रोवेस इंटरनेशनल कंपनी के बाहर मजदूरों ने सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना की शुरुआत की है. कंपनी के मजदूरों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें 10 से 15 वर्षों तक काम कराने के बावजूद पीएफ, ईएसआई की सुविधा तक नहीं दी. वहीं एक मजदूर को काम के दौरान मोबाइल फोन पर मैसेज देखने मात्र से ही काम से निकाल दिया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
अपने मांगों को लेकर सोमवार से मजदूरों ने कंपनी गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की है. इधर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि देर से ही भले लेकिन मजदूरों को पेमेंट दिया गया है. कंपनी के प्लांट हेड मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि कई मजदूर का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. नतीजतन उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा है. वहीं प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा का भी समर्थन मिल रहा है.