सरायकेला : कोलाबिरा हाईटेक कंपनी में कार्य के दौरान फर्स्ट फ्लोर से गिरकर निवारण महतो (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य कामगारों द्वारा उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां उपचार के लगभग 40 मिनट बाद निवारण महतो को होश आया.
पश्चिम बंगाल का है मजदूर
उसके साथी ने बताया कि ठेकेदार के कहने पर वह अपना गांव पश्चिम बंगाल के मालदाह से मजदूरी करने हाईटेक कंपनी में आया है. काम के दौरान फर्स्ट फ्लोर से गिरकर घायल हो गया है. बिना किसी सेफ्टी बेल्ट के ही मजदूरों से काम लिया जा रहा था. सिर पर अंदरूनी चोट है.