ADITYAPUR : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-3 स्थित टफ सील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने जेएलकेएम पार्टी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. मजदूरों ने कंपनी से जबरन निकाले गए कांग्रेस महतो के समर्थन में कंपनी गेट को जाम कर दिया. इस बीच कंपनी की उत्पादन पूरी तरह ठप हो गई है.
न्यूनतम वेतन नहीं देने का आरोप
जेएलकेएम पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने कहा कि कंपनी प्रबंधन न्यूनतम वेतन नहीं दे रहा है. पीएफ और अन्य सुविधाओं से वंचित कर रहा है. रिटायरमेंट के समय मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. कुशल मजदूरों को 240-290 रुपये दैनिक वेतन दिया जा रहा है. जबकि यह 487 रुपये होना चाहिए. 30 वर्षों की सेवा के बाद भी मजदूरों को षड्यंत्र के तहत कंपनी से निकाला जा रहा है. पीएफ, छुट्टी का भुगतान और अन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है.
बाहरी मजदूरों को प्राथिमकता
बाहरी ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जा रही है. जबकि स्थानीय मजदूरों का शोषण हो रहा है. श्रम विभाग और लेबर इंस्पेक्टर की निष्क्रियता के कारण मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के सामने मुख्य रूप से चार मांगें रखी है. इसमें उचित वेतन देने, पीएफ और अन्य सुविधाएं मजदूरों को देने, रिटायरमेंट के बाद मुआवजा देने, मजदूरों को जबरन कंपनी से नहीं निकालने, स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता देने, बाहरी ठेकेदारों की नियुक्ति पर रोक लगाने संबंधी मांगें शामिल हैं. प्रेम मार्डी ने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी हम 24 घंटे या उससे अधिक समय तक धरना पर बैठे रहेंगे.
धरना में ये हुए शामिल
धरना में जेएलकेएम जिला अध्यक्ष दीपक महतो, इचागढ़ विधानसभा प्रत्याशी तरुण महतो, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो, गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनामणि मार्डी, वासुदेव, सहदेव, मनोज, बी.के. महतो समेत सैकड़ों मजदूर शामिल थे.