मुसाबनी : मुसाबनी के सूरदा स्थित एचसीएल में पिछले 4 सालों से काम से बैठे मजदूरों ने मैनेजमेंट के साथ वार्ता कर रोजगार की मांग की. इसको लेकर प्रशासनिक भवन में प्रबंधन और पांच गांव के ग्राम प्रधान और मजदूरों के साथ वार्ता की गई.
समायोजन का मिला आश्वासन
ठेका मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर कहा कि लगभग 90 ठेका मजदूर फेस 2 में कार्यरत थे. वे 4 सालों से बैठे हुए हैं. उनकी माली हालत भी काफी खराब हो गई है. अब जबकि मुसाबनी में एचसीएल के सरडा खदान में काम चल रहा है. ऐसे में प्रबंधन सभी मजदूरों को उन जगहों पर रोजगार देने की कोशिश करे. प्रबंधन ने इसके लिए 10 दोनों की मोहलत मांगी है और समायोजित करने का भी आश्वासन दिया है.