Raj Kishor ‘Tinku’
IJ DESK : वर्ल्ड कप क्रिकेट-2023 में यूं तो अब तक दुनिया के कई टॉप टीमों के बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों को हैरान सा कर दिया है. इस फेहरिस्त में अब तक सबसे उपर नाम साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का है, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उनके अलावा न्यूजीलैंड टीम के उभरते बल्लेबाज रचिन रवीन्द्र का बल्ला भी इस वर्ल्ड कप में खूब बोला है. फिर बारी आती है आस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का और भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन कहे जानेवाले रोहित शर्मा का. ये सभी बल्लेबाज वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक का टॉप स्कोर की सूची में जरूर शामिल हैं, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जिस हैरत अंगेज तरीके से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और घायल अवस्था में भी अकेले अपने धुआंधार बल्लेबाजी से अफगानिस्तान टीम के जबड़े से जीत छीन लिया, वह वास्तव में हैरान करनेवाला जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन है. जी-हां, हम बात कर रहे हैं दुनियाभर में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की, जिनकी अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट प्रेमी ही नहीं, दुनियाभर के तमाम देशों के खिलाड़ी और खेल समीक्षक भी हैरान हैं. (नीचे भी पढ़ें)
यह निश्चित रूप से वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के इस निर्णायक मोड़ पर आस्ट्रेलिया टीम का अचानक बेजोड़ फॉर्म में आने के संकेत भी हैं. बात ग्लेन मैक्सवेल की ही करें तो इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ मैच में मात्र 44 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेलकर मैक्सवेल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक इसी टूर्नामेंट में बना चुके हैं. उस पारी में भी अपनी हार्ड हिटिंग का जौहर दिखाते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने नौ चौके और आठ छक्के लगाए थे. तभी उनके जबरदस्त फॉर्म में लौटने के संकेत सभी को मिल चुके थे. रही बात अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल की तूफानी पारी की तो, मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 201 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए. वह भी तब जब वह पीठ दर्द से परेशान थे और उन्हें लगातार क्रैंप आ रहे थे. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी बल्लेबाजी के दम पर अकेले अफगानिस्तान के जबड़े से मैच छिनकर ही वे वापस पवेलियन लौटे. (नीचे भी पढ़ें)
यही नहीं, आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर तो जबरदस्त फॉर्म में हैं ही, मिच मार्श सहित उनके कुछ और बल्लेबाजों की भी फॉर्म में वापसी हो चुकी है. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो आस्ट्रेलिया के पास मिचेल मार्श और कप्तान पैट कमिंस जैसे तूफानी गेंदबाज मौजूद हैं, जो फॉर्म में रहने पर दुनिया के किसी भी टॉप टीम के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने का मादा रखते हैं. यहां नहीं भूलना चाहिए कि उनके पास हेजलवुड जैसे बेहतरीन पेसर भी हैं, जबकि स्पिन बॉलिंग डिपार्टमेंट में एडम जम्पा भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां जाननेवाली बात यह भी है कि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बल्ला भले ही इस वर्ल्ड कप में अब तक नहीं चला हो, लेकिन वह भी बड़े मैचों के बड़े बल्लेबाजों में शामिल हैं. तभी तो उनका नाम दुनिया के चार बेस्ट बैट्समैन में शुमार होता है. (नीचे भी पढ़ें)
कुल मिलाकर यह कहें कि आस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में अब बेहद खतरनाक हो चली है, जो टॉप के सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी है तो यह गलत नहीं होगा. वैसे, यह वर्ल्ड कप हैं. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि आनेवाले मैचों में शायद कुछ बड़ा उलटफेर भी देखने को मिले. खैर, यह साफ है कि अब तक यह वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ है. यह टूर्नामेंट जैसे-जैसे और आगे बढ़ेगा, क्रिकेट का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा. इससे शायद ही किसी क्रिकेट प्रेमी को इंकार हो.
इसे भी पढ़ें-हाथियों के उपद्रव से परेशान ग्रामीणों ने की 6 घंटे सड़क जाम
देखिये इनसाइड झारखंड न्यूज ‘खबरें फटाफट’-https://www.youtube.com/watch?v=1Au930twUk0