IJ desk : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंगलैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले के साथ गुरूवार दिन के दूसरे पहर से वन डे विश्व कप क्रिकेट का आगाज हो गया है. इस पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. इस टूर्नामेंट में भी भारत सहित दुनिया के दस देशों की क्रिकेट टीमें भाग ले रही है. क्रिकेट के इस महाकुंभ को लेकर दुनिभा भर के क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. इसमें राउंड रॉबिन स्टेज में 45 मुकाबले शामिल रहेंगे, जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे. 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.
ये टीमें ले रही है भाग
इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें भाग ले रही है. इसमें श्रीलंका और नीदरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड पार कर अंतिम-10 में जगह बनाई है. वहीं, दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी है. 2019 विश्व कप की तरह सभी 10 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
इन दस शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
इस टूर्नामेंट के तीन मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे. इसके अलावा अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में पांच-पांच मुकाबले खेले जाएंगें.
भारतीय क्रिकेट टीम का यह है शेड्यूल
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारत का पाकिस्तान से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी.