रांची : राजभवन परिसर के बिरसा मंडप में बुधवार को ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ के उपलक्ष्य में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. समारोह का आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया.
समारोह में डीपीएस, रांची के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व पर आधारित सशक्त संदेश प्रस्तुत किए. इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए पृथ्वी के संरक्षण का महत्व समझाया.
वृक्षारोपण कर दिया हरित संदेश
समारोह के दौरान राज्यपाल ने राजभवन परिसर में वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह धरती माता के प्रति हमारी कृतज्ञता और संरक्षण के प्रति हमारे दायित्व की पुनः स्मृति है.
“Our Power, Our Planet” थीम पर दिया प्रेरणादायक वक्तव्य
राज्यपाल ने अपने संबोधन में इस वर्ष के पृथ्वी दिवस की थीम “Our Power, Our Planet” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह थीम हमें नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को तीन गुना बढ़ाने की दिशा में प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि भारत के पास न केवल हरित ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में विश्व का मार्गदर्शन करने की क्षमता भी है.
राज्यपाल ने भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे ग्रंथों और परंपराओं में वृक्षों को देवता और नदियों को माता का दर्जा दिया गया है. यह दृष्टिकोण आज की वैश्विक जलवायु चुनौतियों के बीच अत्यंत प्रासंगिक और प्रेरणादायक है. समापन वक्तव्य में राज्यपाल ने कहा, “यदि हम ठान लें, तो भारत न केवल हरित विकास का अग्रदूत बनेगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को एक स्वस्थ, समृद्ध और संतुलित पृथ्वी सौंपने में सफल रहेगा।”