पूर्वी सिंहभूम : शंकरदा पंचायत के उप-स्वास्थ्य केंद्र शंकरदा में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल की ओर से ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई. अगर किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई बीमारी हो या फिर किसको सांप या कुत्ता काट ले तो झाड़ फूंक पर विश्वास नहीं करें. तुरंत चिकित्सक के पास लेकर जाएं.
पीएलवी डोबो चकिया ने लोगों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा. ज्यादातर बीमारियां हमारे घर के अड़ोस-पड़ोस से गुजरने वाली नाली का गंदा पानी से, गंदे कपड़े के उपयोग से, बासी या बिना ढके हुए भोजन के खाने से, खुले में शौच करने से फैलती है.
नियमित व्यायाम से रहें निरोग- छाकु माझी
पीएलवी छाकु माझी ने नियमित व्यायाम करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. हम जानते हैं किसी तरह की बीमारी को हम नियमित अपने दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करके भी दूर भगा सकतें हैं.
सरिता ने कैंसर पर किया जागरुक
सीएचओ सरिता तीयू ने अपने वक्तव्य में उपस्थित महिलाओं को तीन प्रकार के कैंसर के संबंध में बताया. स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर और खैनी, तंबाकू, गुटखा आदि खाने से होती है. मुंह में होने वाले कैंसर के बारे में बताया कि माहवारी के समय किशोरियों से उसकी मां को उस विषय पर बेझिझक बात करनी चाहिए.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर सेविका बबिता भकत, स्वास्थ समिति के अध्यक्ष तापस कुमार गोप, स्वास्थ सहिया जयंती भकत आदि मौजूद थे.