जमशेदपुर : डॉ एसपी फाउंडेशन के द्वारा गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित युनाइटेड होमियो हॉल में विश्व होम्योपैथी दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ एसके बनर्जी द्वारा डॉ. हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र कुमार ने डॉ हैनिमैन की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे एक एलोपैथिक चिकित्सक होने के बावजूद उन्होंने आधुनिक और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति होमियोपैथी का आविष्कार किया.
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं फाउंडेशन के निर्देशक डॉ टीके चटर्जी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में विश्व होमियोपैथी दिवस मनाया जा रहा है और यह सभा भी उसी श्रृंखला की एक अहम कड़ी है. होमियोपैथी से साधारण खांसी-जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, एड्स, गठिया, हृदय रोग, किडनी व लीवर संबंधित रोगों का सफल इलाज संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि होमियोपैथी में सही परिणाम के लिए रोगी को एक समय पर एक ही दवा, उसके लक्षणों के अनुसार दी जानी चाहिए, जबकि मिश्रित दवा देना गलत है.
कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार से कई मांगें भी रखी गईं. डॉक्टरों ने झारखंड होमियोपैथिक काउंसिल के गठन की मांग करते हुए इसे लंबे समय से टालने को सौतेला व्यवहार बताया. साथ ही, 450ml दवा बिक्री पर पुनर्विचार, होमियोपैथिक दवाओं को अंतरराष्ट्रीय मान्यता, बंद पड़े कॉलेजों को पुनः चालू करना और हर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में होमियोपैथिक डॉक्टरों की बहाली जैसी अहम मुद्दों को उठाया गया.