चाईबासा : करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्व मजदूर दिवस पर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष सदानंद होता अपने आवास पर मजदूर दिवस मनाया। मौके पर झारखंड राज्य जनसेवक संघ के प्रमडंल सचिव लालसिंह भूमिज एवं झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला संयुक्त सचिव दिलीप महतो मौजूद थे।
सभी ने शहीद बेदी पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सदानंद होता ने कहा कि करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पथ निर्माण विभाग कार्यालय चक्रधरपुर में विश्व मजदूर दिवस पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम को रद् कर दिया गया तथा अपने आवास पर शहीद बेदी बना कर शहीदों श्रद्धांजलि दी गई। जिला संयुक्त सचिव दिलीप महतो ने कहा कि कोविड़ 19 महामारी में सरकार के कार्य में अनुबंध कर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मी अपने जान को जोखिम में डालकर लोगों के सेवा में दिन रात लगे हुए है। फिर भी राज्य सरकार द्वारा इन कर्मियों को अल्प मानदेय पर कार्य कराया जा रहा है। नियमितीकरण के दिशा में अबतक कोई पहल नहीं किया जाना चिंता का विषय है।