जमशेदपुर : अब तक आपने जैट की परीक्षा पास करने के बाद एक्सएलआरआइ में पढ़ाई करते विद्यार्थियों को देखा होगा. लेकिन, एक्सएलआरआई की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर संस्थान प्रबंधन द्वारा एक अनोखे पहल की शुरुआत की गयी है. एक्सएलआरआई की ओर से समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले एससी-एसटी युवाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उन्हें छह माह के विशेष प्रशिक्षण दी जा रही है. जिसमें एससी-एसटी युवाओं को खास तौर पर डेटा एंट्री, संचार कौशल, परिधान और फैशन डिजाइन, इलेक्ट्रिकल व प्लंबिंग में इंटर्नशिप करवाई जा रही है. ताकि एससी-एसटी युवा तकनीकी रूप से दक्ष होकर अपने पैर पर खड़ा हो सकें. एक्सएलआरआइ के फादर मैकग्रा कौशल विकास केंद्र ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस दौरान सभी विद्यार्थियों को खास तौर पर अंग्रेजी बोलना भी सिखाया गया. समापन के अवसर पर विद्यार्थियों ने अंग्रेजी बोलने की क्षमता और छह महीने के कौशल विकास के अनुभव को साझा कर सभी को आकर्षित किया. प्रमाणपत्र वितरण समारोह के बाद प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एक्सएलआरआइ के छात्रों और शिक्षकों ने इन युवाओं की सीखने की क्षमता और आत्मनिर्भर बनने के सपने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की. (नीचे भी पढ़ें)
पहले बैच के 81 छात्रों को मिला सर्टिफिकेट
छह माह के इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच किया जा चुका है. इसे लेकर एक्सएलआरआइ कैंपस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पहले बैच के कुल 81 विद्यार्थियों को कौशल विकास का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर जेसुइट सोसाइटी के अध्यक्ष फादर जेरॉम कुटिना और डीन एकेडमिक्स डॉ. संजय पात्रो उपस्थित थे.
हाशिये पर खड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास : फादर डोनाल्ड
इस अवसर पर एक्सएलआरआइ के डीन एडमिनिस्ट्रेशन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने कहा कि यह कार्यक्रम एक्सएलआरआइ के भुवनेश्वर और फुलबानी स्थित केंद्रों पर जेरोम सेक्वेरा और बिरंची सोरेंग के मार्गदर्शन में संचालित किया गया. इस पहल को एक्सएलआरआइ के प्लेटिनम जुबली वर्ष का हिस्सा बनाया गया, जिसमें समाज के वंचित वर्गों के साथ काम करने का निर्णय लिया गया. फादर डोनाल्ड डीसिल्वा ने कहा कि एक्सएलआरआइ की यह पहल युवाओं को साथ लेकर समाज के हाशिए पर खड़े लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सार्थक कदम है.