जमशेदपुर : पोटका के कालिकापुर की माता शची ठाकुरानी महिला समिति की ओर से राधा गोविंद मंदिर में 25 मार्च को श्री चैतन्य महाप्रभू महामिलन सह अखंड महामंत्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. 28 मार्च तक चलने वाले यज्ञ का शुभारंभ 25 मार्च की सुबह 9 बजे किया जाएगा. समापन 28 मार्च को भोग के साथ होगा.
24 मार्च को कलश यात्रा
यज्ञ के ठीक एक दिन पहले 24 मार्च को संकीर्तन दल के सहयोग से 151 कुमारी कन्याओं की ओर से कलश यात्रा निकाली जाएगा. इस बीच नगर परिभ्रमण का भी कार्यक्रम होगा.