नयी दिल्ली : साक्षी मर्डर केस में जहां एक तरफ झबरू ने साहिल को धमकाया था, वहीं साक्षी ने भी साहिल को फोन कर तंज कसा था कि ज्यादा बदमाश है तू अब कहां गयी तेरी बदमाशगिरी से वह आग बबूला हो गया था. उसपर खून सवार हो गया था. तब ही उसने ठान लिया था कि अब साक्षी को सबक सिखाना ही है. इसके बाद उसने बाजार से चाकू खरीदी और साक्षी को सदा के लिये रास्ते से हटा दिया.
