JHARKHAND NEWS : रांची के लोअर बाजार में जमीन कारोबारी बजरूददीन उर्फ छोटू की बदमाशों ने शनिवार की दोपहर गोली मारकर दिन-दहाड़े हत्या कर दी. घटना के बाद छोटू को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौक पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन गांडेय चुनाव जितने के बाद बन सकती हैं झारखंड का नया सीएम
पत्नी के साथ खरीदारी करने आया था छोटू
छोटू के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को वह अपनी पत्नी पूजा के साथ लोअर बाजार में गोली की खरीदारी करने के लिए पहुंचा हुआ था. इस बीच ही दो बदमाशों ने उसकी करीब आकर उसे गोली मार दी. गोली छोटू के गले पर लगी थी.
कई थाने की पुलिस पहुंची
गोली मारकर युवक की हत्या के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने पत्नी का बयान लेकर बदमाशों का भी पता लगाना शुरू कर दिया है. कुल मिलाकर दिन-दहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे दी है.
पलामू और गढ़वा का आतंक था छोटू
छोटू रंगसाज हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह पलामू और गढ़वा का मोस्ट वांटेड अपराधी था. उसपर हत्या, फायरिंग, बम हमला समेत कई मामले पहले से ही दर्ज हैं. गोली मारने वालों की पहचान छोटू की पत्नी पूजा ने मिंटू और साबिर के रूप में की है. हत्या के मामले में पुलिस ने उसे जून 2023 को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था.