जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना अंतर्गत माधवपुर पंचायत के पलासडीह स्थित मुदिडीह में शराब के नशे में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की रड़ से मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है. सूचना पाकर बोड़ाम पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घटना को अंजाम देकर जंगल में छिपे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फणी भूषण मुदी और धनंजय मुदी सगे भाई हैं. छोटा भाई धनंजय गांव के ही अवैध शराब भट्टी में काम करता है. दोनों भाई शराब का सेवन भी करते हैं. बीती रात दोनों ने शराब पी, जिसके बाद नशे में दोनों भाइयों के बीच बहस छिड़ गई. गुस्से में आकर धनंजय ने घर में रखे रड़ से सिर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पाकर रविवार को घटनास्थल पर पहुंचे माधवपुर पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने बताया कि मृतक का दो बेटा एवं एक बेटी है.