थानेदार को घटना की पूरी जानकारी और सबूत देने के बाद भी उन्होंने मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी. इसके बाद मामला एसपी सत्येंद्र शुक्ला तक पहुंचा. इसके बाद एसपी के आदेश पर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी ने कभी भी अपनी समस्या को नहीं बताई थी. मोबाइल चेक करने पर घटना की जानकारी मिली. लोगों का कहना है कि पुजारी का सिर्फ नाम ही पवित्र है लेकिन वह काम अपवित्र ही करता है. उसने हथियार लिए हुए भी एक फोटो लोगों के बीच शेयर किया है.
MP NEWS : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की एक युवती ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. सुसाइड के बाद परिवार के लोगों ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया था. उसकी मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसके इंस्टाग्राम पर पुजारी पवित्र सिटोके ने उसे धमकाया था. इसके बाद मामला फिर से थाने पर पहुंचा और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पवित्र सिटोके ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसके अलावा भी युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. अश्लील बातें लिखी गई है.