Chaibasa : आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शनिवार को सदर प्रखंड अंतर्गत टोन्टो गांव और हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सिंद्रीगौरी पंचायत में शिविर लगाया गया। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग द्वारा लगाए स्टाल में आवेदन दिया, वहीं कई लोगों की समस्या वहीं पर दूर की गई। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सम्में दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों से ई श्रम रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया, साथ ही ई श्रम के लाभ की जानकारी दी। विधायक ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता की समस्याओ और पेंडिंग मामलों का त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उपविकास आयुक्त संदीप बक्शी ने कहा कि आमजन को अपना अधिकार जानना और उसका लाभ उठाना चाहिए। सभी विभाग जनता की सहायता के लिए आपके द्वार तक आयी है। इससे जरुर लाभान्वित हो। कोविड टीका जरुर लें अपने गांव, घर और स्वयं को बचाने को। जिला परिषद् अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति, मुखिया सामु बानरा, मुंडा सुरेंद्र बानरा, झामुमो नेत्री सुमी पूर्ति ने भी उदघाटन समारोह को संबोधित किया। इसके अलावा हाटगम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सिंद्रीगौरी में आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक दीपक बिरुवा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जहां एलआरडीसी, बीडीओ मलय कुमार, मानकी ज्योतिन बिरुवा, प्रखंड प्रमुख सुशील पाट पिंगुवा, उप प्रमुख प्रमिला पाट पिंगुवा, मुखिया पूनम बिरुवा के साथ लाभुकों के बीच स्प्रे मशीन वितरण, कंबल, ई श्रम रजिस्ट्रेशन कार्ड, धोती साड़ी आदि का वितरण किया गया।