जमशेदपुर । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा स्टॉल लगाया गया और लोगों को निःशुल्क कानूनी जानकारी दी गयी । डालसा टीम में शामिल लोगों ने स्टॉल के माध्यम से शिविर में आये लाभुकों के बीच डालसा द्वारा उपलब्ध कराये गए पम्पलेट और बुकलेट भी बितरित किया और डालसा के कार्य व उदेश्य से उन्हें अवगत कराया । साथ ही विभिन्न तरह के कानूनों एवं नालसा और झालसा के स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया गया । इस दौरान लोगों को बाल विवाह , बालश्रम , घरेलू हिंसा , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , शिक्षा के अधिकार , सुचना के अधिकार , लोक अदालत , मध्यस्थता कानून , स्पॉन्सरशीप , फॉस्टर केयर आदि के बारे में भी बताया गया । साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि त्वरित एवं सस्ता न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं । अपने आस पड़ोस के किसी भी तरह के समस्याओं का समाधान डालसा कार्यालय में आकर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं । डालसा टीम में पैनल लॉयर्स संदीप सिंह , लीना मोहंती , लक्षमी बिरुआ , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , सुनील पांडेय , जयंत कुमार , जोबा रानी बास्के , माधवी कुमारी एवं डालसाकर्मी रवि मुर्मू शामिल रहे । डालसा के स्टॉल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ रही और लोग लाभान्वित हुए ।