Jamshedpur : टाटानगर आरपीएफ ने शनिवार को स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मोबाइल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद आरपीएफ ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति जाजपुर ओड़िशा का रहने वाला शत्रुघ्न प्रधान है। पकड़े जाने के बाद आरपीएफ ने उससे जानना चाहा कि वह प्लेटफार्म पर क्या कर रहा है। तब उसने पुलिस को सटीक जवाब नहीं दिया और उलटे सीधे जवाब देने लगा। आरपीएफ ने ड्यूटी के दौरान ही स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 से शत्रुघ्न को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह प्लेटफार्म ज्यादा समय खाली ही रहता है और यहाँ यात्रियों का आवागमन भी कम होता है। ऐसे में उक्त व्यक्ति वहां क्या कर रहा था इसकी जांच आरपीएफ कर रही है। उसके पास से बरामद मोबाइल की भी जांच की जा रही है।
प्रेमी की बुलावे पर स्टेशन पहुंची नाबालिग
शुक्रवार की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के इन गेट के पास से आरपीएफ की टीम ने एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी को को बरामद किया है। किशोरी को आरपीएफ ने थाना पर लाकर पूछताछ की तो उसने अपने परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी दी। नाबालिग कोवाली थाना क्षेत्र के पोड़ाहाट गांव की रहने वाली है। वह अपने प्रेमी के बुलावे पर उससे मिलने आयी थी। काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसका प्रेमी उससे मिलने नहीं आया। आरपीएफ ने उसे टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपूर्द कर दिया। देर रात करीब 12 बजे चाइल्ड लाइन ने चाइल्ड वेलफेयर कमिटी सोनारी से सम्पर्क कर किशोरी को उसके हवाले कर दिया। इधर, चाइल्ड लाइन ने नाबालिग के परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दे दी है।