रांची : राजधानी रांची के राजभवन के समीप झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीति और तमाम पदों को खाली रखने के कारण उत्पन्न युवा वर्ग में बेरोजगारी विषय को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना में कांग्रेस के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे.
बेरोजगारी चरम पर
धरना में युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं के रोजगार को लेकर लगातार अनदेखी की जा रही है. इस कारण युवा वर्ग में बेरोजगारी अपने चरम पर है. युवाओं के हक और अधिकार के प्रति सचेत करने के लिए प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से धरना दिया जा रहा है.