सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना के भादुडीह चांडिल डैम के मुख्य नहर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक नहर के गहरे पानी में मुंह धोने के लिए गया हुआ था. उसकी पहचान मारुति के रूप में की गई है. हैदराबाद का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह ड्राईवर था. रविवार को कोलकाता से ट्रक लेकर राउरकेला की ओर निकला था.
सुबह शव आया नजर
सुबह चांडिल थाना क्षेत्र के भादूडीह स्तिथ नहर में ब्रश लेकर गया था. कैनाल में फिसलने से वह डूब गया. सूचना पर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालने के लिए छानबीन शुरू की. पानी गहरा होने के कारण शव का पता नहीं चल सका. सोमवार को केनाल का पानी कम होने से शव नजर आया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.