सरायकेला : कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर भोलाडीह के पास सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक दया महतो की दर्दनाक मौत हो गई. ईचागढ़ निवासी दया महतो स्प्लेंडर बाइक (संख्या JH01FD 2356) पर सवार थे. हेलमेट नहीं पहनने के कारण सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की बाइक एक टेंपो से टकरा गई थी. इससे वह सड़क पर गिर गए थे. इसके तुरंत बाद एक अज्ञात बोलेरो गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
बोलेरो की तलाश में पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और वे अस्पताल पहुंच गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात बोलेरो वाहन की तलाश जारी है.