जमशेदपुर : आम आदमी की गाढ़ी कमाई पलभर में ठग गायब कर रहे हैं. इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कदमा निवासी युवक आशीष राज पांडेय के साथ हुआ. बिजली बिल जमा करने के नाम पर फोन करके क्वीक सपोर्ट एप् डाउनलोड करवाया तथा खाते से पलक झपकते ही 49 हजार रुपया निकाल लिया. इस संबंध में आशीष राज पांडेय ने एक मामला मोबाइल (7001235897) धारक व्यक्ति के खिलाफ साईबर थाना में दर्ज कराया है. घटना बीते 21 नवंबर की है. आशीष राज जिस कंपनी में काम करता है. उस कंपनी के एमडी के मोबाइल फोन (9771499009) पर उपरोक्त नंबर से बिजली बिल जमा करने का मैसेज आया. कंपनी के एमडी ने आशीष राज पांडेय को उपरोक्त नंबर पर संपर्क करके बिजली बिल के संबंध में पुछताछ करने के लिए कहा. उसके द्वारा जब उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो बिजली बिल बकाया होने की बात कहकर क्वीक सपोर्ट एप डाउनलोड करवाया गया.
लिंक भेजकर पेमेंट करने बोला
आशीष राज पांडेय ने बताया कि उपरोक्त मोबाइल धारक व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर पहले एक रुपया पेमेंट करने बोला. उसके थोड़ी देर के बाद 49 हजार रुपया खाते से निकल गए. इससे पहले ठग ने उससे एटीएम कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डेट वगैर भरने के लिए कहा. जिसे उन्होंने आसानी से भर दिया. आशीष राज पांडेय ने साईबर थाना प्रभारी से उपरोक्त नंबर की जांच कर दोषी ठग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.