जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित आर. डी. टाटा टेक्नीकल एजुकेशन सेंटर ( R D TATA Technical Education Centre )के प्रांगण में 20 और 21 दिसम्बर 2022 को युथ स्किल कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस टेक्निकल सेमिनार में कुल 6 स्कूल जिसमे सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल,गुरु गोविंद सिंह इंग्लिश हाई स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल,संत जोसेफ हाई स्कूल,राम कृष्ण मिशन,लेडी इंदर सिंह इंग्लिश हाई स्कूल ने भागीदारी निभाई |सभी स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रदर्शन किया। सभी ने अपनी टेक्निकल क्षमता को प्रदर्शित किया।
इस आयोजन में पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया था।जिसमे काशीडीह हाई स्कूल को प्रथम पुरस्कार दिया गया, जिनका प्रोजेक्ट “स्मार्ट टेप” था, दूसरे स्थान पर “स्मार्ट ग्लास” बनाकर संत जोसेफ ने अपनी जगह बनाई । सभी छात्रो और शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हुनर को प्रदर्शित किया। समारोह में कुल 120 छात्रों ने हिस्सा लिया। विजेता का चयन मिस्टर हीरेश कुमार और मिस्टर दीपक सरकार ने किया था कार्यक्रम का कार्यभार मिस्टर मनीष कुमार ने संभाला ।
प्रिसिंपल प्रीता जॉन ने “युथ स्किल सेमिनार” में बच्चों की बढ़-चढ़कर भागीदारी को लेकर सभी की सराहना की एवं युवाओं में टेक्निकल क्षमता और स्केल के महत्व को दर्शाते हुए सब के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में रमेश राम,मंजुला, शिवा प्रसाद, बीरेन्द्र प्रताप आचार्य, वरुण कुमार, प्रीती,राजीव रंजन एवं अन्य शिक्षकगण की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।