जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह रोड स्थित मध्य विद्यालय में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को शुक्रवार की सुबह मिली उसके बाद शव की पहचान करने के लिए पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि युवक गुरूवार की शाम को ही अपने घर से निकला था. इसके बाद घर नहीं लौटा. इस बीच परिवार के सदस्यों ने रातभर युवक का पता लगाने का भी काम किया था.
