जमशेदपुर : बर्मामाइंस बीपीएम मध्य विद्यालय में गुरुवार को अवकाश के दिन चोरी की घटना घटी, जिसमें चोरों ने विद्यालय की कक्षाओं से दो सीलिंग पंखे की चोरी कर ली. पिछले महीने भी 24 मई को विद्यालय के निर्माणधीन शौचालय से तीन बेसिन, नल व दरवाजे की कुंडी सहित अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली गई थी.
लगातार विद्यालय परिसर में हो रही चोरी की घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने बर्मामाइंस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं जनता दल (यूनाइटेड) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने इस संबंध में सिटी एसपी से बात की और कहा की बीपीएम विद्यालय में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सरयू राय की विधायक निधि से शौचालय का निर्माण हो रहा है. यहां असामाजिक तत्वों ने पिछले दिनों शौचालय में तोड़ फोड़ की थी तथा शौचालय में उपयोग में आने वाले उपकरण भी चोरी कर लिए गए थे.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में बार-बार चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण बात है. इसमें सीधे-सीधे स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को प्रदर्शित करता है. जिला प्रशासन जल्द से जल्द चोरी की घटना के पीछे के तत्वों की पहचान करें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा जद (यू) बर्मामाइंस मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.