जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गरूड़बासा प्रकाशनगर में 17 मार्च को हुई शंभू लोहार की हत्या के मामले में पुलिस टीम ने जांच के क्रम में आरोपी फुफेरा भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दिन ही परिवार के सदस्यों ने फुफेरे भाई की तरफ ईशारा किया था. पुलिस ने आरोपी को शंभू लोहार के एक रिश्तेदार के घर से ही गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा भी पुलिस टीम आज कर सकती है.
टाटा मोटर्स अस्पताल में तोड़ा था दम
घटना 17 मार्च की रात के साढ़े 8 बजे घटी थी, लेकिन उसने ईलाज के दौरान टाटा मोटर्स अस्पताल में दूसरे दिन 18 मार्च को दम तोड़ा था. इसके बाद मामला हत्या का दर्ज कराया गया था.
छाती पर लगी थी गोली
शंभू को घटना के दिन छाती पर गोली लगी थी. अस्पताल में पता चला था कि गोली छाती में ही फंसी हुई है. डॉक्टर गोली निकालने के लिए ऑपरेशन भी कर रही थी. इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी. वह सरायकेला का रहने वाला था और एक रिश्तेदार के घर में रहकर पेंटिंग करने का काम करता था.