जमशेदपुर : आदित्यपुर के खरकई नदी के पास चलती ट्रेन पर पथराव करने और शीशा टूटने के मामले का भंडाफोड़ कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मो. जहीर उर्फ देवा को गिरफ्तार किया है. उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई रेल पुलिस की ओर से की जा रही है.
जुआ में हारने के बाद किया था पथराव
पूछताछ में जहीर ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह जुआ खेल रहा था. इस बीच ही वह जुआ में काफी रुपये हार चुका था. इसके बाद उसने गुस्से में आकर ट्रेन पर पथराव कर दिया था. घटना में ट्रेन की इंजन पर पथराव किया गया था. घटना की लिखित शिकायत लोको पायलट की ओर से की गई थी.