जमशेदपुर : जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम कीताडीह पंचायत के कीताडीह स्थित सरना मार्शल क्लब के प्रांगण में आगामी 9 फरवरी को आदिवासी हो समाज की ओर से आयोजित होने वाली मागे पर्व के उपलक्ष्य में आज जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के सौजन्य से लगभग सौ महिलाओं एवं बालिकाओं के बीच पारंपरिक साड़ी का वितरण किया गया.
ये थे मौजूद
इसमे क्षेत्र की पंचायत समिति द्रोपदी मुंडा, जोबा मार्डी, मायावती टुडू, गुड्डू सिंह, सन्नी सामड सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :इसे भी पढ़ें :