चाईबासा : जिले के किरीबुरु मंगलाहाट बाजार से पैदल अपने घर लौट रही 13 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने जांच के क्रम में आरोपी आशीष नाग को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अपहरण करने के बाद आरोपी ने प्रोस्पेक्टिंग झरना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया था। आरोपी दो बच्चों का बाप है। घटना के समय किसी तरह से नाबालिग के पिता मौके पर पहुंच गए थे उसके बाद आरोपी आशीष मौके से फरार हो गया था। घटना के तत्काल बाद इसकी शिकायत किरीबुरू थाने में जाकर की गई थी।
मंगलवार को घटी थी घटना
घटना मंगलवार की शाम को घटी थी। बाजार से नाबालिग पैदल ही अपने घर की तरफ जा रही थी। इस बीच ही आरोपी ने नाबालिग को अकेली पाकर उसे खींचकर जंगल में लेकर गया था और फिर दुष्कर्म किया था। विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट भी की थी और मुंह को दबाकर जबरन दुष्कर्म किया था।
आरोपी ने अपना अपराध कबुल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। -डॉ. हीरालाल रवि, एसडीपीओ, किरीबुरू