जमशेदपुर : शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार समिति की ओर से भालुबासा में 20 लोगों को दुकानें आवंटित किए जाने का विरोध करते हुए सोमवार को एसडीए से मिले। इस दौरान लोगों ने कहा कि कई लोग इसमें ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं। कुछ ऐसे हैं जिनके पास दुकान से संबंधित किसी तरह के कागजात नहीं हैं। इसका प्रमाण भी उनके पास है। एसडीओ के पास पहुंचे लोगों का कहना है कि पहले सूची में उनका नाम शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उनके नाम को हटाने का काम किया गया है।
इन लाभुकों पर जताया आपित्त
समिति की ओर से परेश कुमार मुखी, गणेश, काजल भट्टाचार्य, राजू मुखी, पुरनचं कैवर्त पर आपत्ति जताया गया है। उनका कहना है कि सभी का नाम सूची में जोड़ा जाए और सभी को दुकानें आवंटित किए जाएं।
ये थे मौजूद
एसडीओ को ज्ञापन सौंपने के लिए मुख्य रूप से राजेश प्रसाद, चेतन मुखी, कालीदास मुखी, जीतु मुखी, माडरू मुखी, बसंत मुखी, नरेश मुखी, मदन लाल आदि मौजूद थे।