चाईबासा : डंगुवापोसी के रेलवे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेलकर्मियों की कोविड़ जाँच शुरू की गई है। पहले दिन 39 रेलकर्मियों ने कोविड़ जाँच की गई। जांच का काम लगातार किया जायेगा। इसमे लिए जगन्नाथपुर स्थित सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और डंगुवापोसी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने अपना योगदान दिया। जाँच प्रक्रिया में आरटी एंटीजेन और आरटी पीसीआर दोनों तरह की जाँच की जा रही है। इससे रेलकर्मियों को कोविड़ जाँच के लिए बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें आसानी होगी। इसके लिए मेंस कॉंग्रेस शाखा के सचिव सुभाष मजूमदार ने प्राथमिक रेल स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से पत्र लिखा था।