जमशेदपुर। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की एक बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्यों और सत्नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर के पंडितों के साथ मिलकर रंगो की होली (छारंडी) 8 मार्च बुधवार को खेलने तथा होलिका दहन 7 मार्च मंगलवार की सुबह 4.30 बजे करने का निर्णय लिया गया। बैठक साकची स्थित माता महालक्ष्मी दादी मंदिर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश कुमार कांवटिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्ष सुरेश ने बताया कि डांडा रोपण 6 मार्च सोमवार सुबह बजे होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 8 मार्च बुधवार की संध्या 6.30 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी छुट्टी और स्कूलों की छुट्टी को देखते हुए साकची शाखा मारवाड़ी समाज के सभी बंधुओं से आग्रह करती है कि रंगो की होली (छारंडी) 8 मार्च बुधवार को खेली जाए। जिससे छुट्टी के कारण त्यौहार मनाने में सभी को सुविधा हो और समाज की एकजुटता दिखे। ज्यादातर जगह 8 मार्च को ही होली हो रही है। बैठक में प्रमुख रूप से रामकृष्ण चौधरी (बीजू बाबू), ओम प्रकाश रिगसिया, पंडित पुरुषोत्तम जोशी, पंडित दीपक जोशी, पंडित बसंत जोशी, संतोष अग्रवाल, अशोक चौधरी, बजरंग अग्रवाल, शंभू खन्ना, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), पवन सिंघानिया, महावीर प्रसाद मोदी, सीताराम देबुका, सांवरमल अग्रवाल, सुशील सिंघानिया आदि उपस्थित थे।