जमशेदपुर। मंगलवार को नेस्ले मंच ने अपना क्रंचयोर एटिट्यूड कैम्पेजन लॉन्च किया है, जो कि टीनेजर्स को ज्यादा आत्म विश्वास के साथ खुद को अभिव्यत्क्त् करने के लिये प्रोत्साहित करता है। नेस्ले मंच ने ऐसे अनूठे पैक बनाये हैं, जो अलग-अलग तरह के पैशन और रुचियों की सराहना करते हैं, जैसे कि खेल, गेमिंग, फैशन और सोशल मीडिया। यह पैक टीनेजर्स को मर्चेंडाइज जीतने और अपनी पसंदीदा पैशन का सितारा बनने का मौका देते हैं। भाग्यशाली विजेताओं की जिन्दगी में थोड़ा कुरकुरापन लाते हुए, मंच उन्हें चुनी गई रुचि से अपना इनाम चुनने का मौका भी देगा। नये कैम्पेन पर अपनी बात रखते हुए नेस्लेन इंडिया में कंफेक्शनरी बिजनेस की हेड रूपाली रत्तन ने कहा कि आज के टीनेजर्स सपनों और आकांक्षाओं से भरे हैं। अपने दिमाग में किसी लक्ष्य को बैठा लेने के बाद उसे हासिल करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। टीनेजर्स को अपनी चमक बिखेरने और अपनी महत्वाकांक्षा का पीछा करने में सक्षम बनाते हुए, नेस्ले मंच का नया कैम्पेन क्रंचयोर एटिट्यूड उन्हें न सिर्फ आत्म विश्वास के साथ खुद को अभिव्यक्त करने, बल्कि अपने पैशन को पूरा करने में भी सक्षम करता है।